थंड से भी बचो साथ में स्टायलीश भी दीखो....
ख़ैर बारिश का मौसम बड़े दिनों बाद थम गया है। अब जल्द ही सर्दियों का मौसम शुरू होनेवाला हैं। इस सर्दियों के मौसम में हर कोई थंड से बचना चाहता है। लेकीन थंड से बचते बचते आप स्टायलिश दिखें तो कुछ अलग ही मज़ा आ जाएगा ,मतलब एक तीर से दो निशान। इसलिये ये टिप्स आप के लिए है।
1.डेनिम जैकेट्स (Denim Jacket):
डेनिम जैकेट पहनने से कूल लूक मिलता है। अगर आप College स्टुडेंट हैं, या कहीं घूमने जा रहे हो तो डेनिम जैकेट एक अच्छा विकल्प हैं। इसे लेडीज और जैन्ट्स दोनों भी पहन सकती हैं।
ऐसे फ़ैशन ब्रांड जो नाम से लगते है विदेशी लेकीन है पूरी तरह से भारतीय।...यहां क्लिक करें
ऐसे फ़ैशन ब्रांड जो नाम से लगते है विदेशी लेकीन है पूरी तरह से भारतीय।...यहां क्लिक करें
2.हुडीस (Hoodies):
थंड के दिनों में हुडीस भी पहन सकते हैं। इस हुडीस को बिना बांधे सर के उपर ओढ़ लिया जाएं तो थंड से भी बचाव होता है, और आपको एक कुल लूक मिलता है। हुडीस को बच्चे, लेडीस और जैन्ट्स पहन सकते हैं।
3.बाइकर जैकेट (Biker Jacket):
इसके नाम से ही इसका इस्तेमाल कहा होता है पता चल जाता हैं। अगर आप ट्रेवलर है बाइक से घुमते हों तो ये बाइकर जैकेट आप के लिए ही बना है। सर्दियों के दिनों में यह जैकेट आपके बहुत काम आ सकता है।
4.पूलओव्हर्स (Pullovers):
पूलओव्हर्स का इस्तेमाल एकतरफा किया जा सकता है। जैकेट के अंदर शर्ट या टी-शर्ट्स पहनने पड़ते हैं, लेकीन पूलओव्हर्स में ऐसा नहीं है। थंड में आप शर्ट या टी-शर्ट्स के बिना सिर्फ पूलओव्हर्स पहनकर बाहर जा सकते हैं। इससे आपको एक कैज्यूअल लूक मिलेगा।
5.स्पोर्टि जैकेट (Sporty Jacket):
आप एक स्पोर्टमन या जिम जाते हो तो यह जैकैट बिलकुल आप के लिए ही है। दरअसल यह जैकेट स्पोर्ट या एडवेंचर एक्टीविटी करने वाले लोगों के लिये सर्दियों के दिनों में बहुत उपयोगी है। इस जैकेट को लेडीज और जैन्ट्स दोनों पहन सकते है।
तो दोस्तों सर्दियों में इन कपड़ो को पहनकर थंड अपना से बचाव कीजिए और खुद को स्टायलिश भी बनाएं।
Comments
Post a Comment